बिहार चुनावी जंग का आग़ाज़! मोदी की सौगातों की झड़ी और आरजेडी कांग्रेस पर तीखे तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त 2025 को गया जी में 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें 6,880 करोड़ का बक्सर पावर प्लांट, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, और औटा-सिमरिया छह लेन पुल शामिल हैं। उन्होंने 16,000 पक्के घर सौंपे और अमृत भारत एक्सप्रेस व बौद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत की। मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

By : Bihar Talks | Posted On : 03-Sep-2025

22 अगस्त 2025 को गयाजी में लगभग तेरह हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. Photo Credit - Narendra Modi/X

lightning news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया जी में थे. उन्होंने बिहार के लिए शिलान्यास और उद्घाटन के जरिए सौगातो की झड़ी लगा दी. हर क्षेत्र में बिहार को प्रधानमंत्री की तरफ से कई योजनाओं का लाभ दिया गया.

दरअसल प्रधानमंत्री बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी रैली कर उसमें बिहार के लिए हजारों करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, उद्घाटन कर रहे हैं और वादा कर रहे हैं. बिहार को विकसित बनाने का सपना भी दिखा रहे हैं. मौका चुनाव का है, हालांकि, विधानसभा चुनाव का ऐलान अभी हुआ नहीं है, लेकिन मोदी चुनाव के ऐलान से पहले ही बिहार में डबल इंजन की सरकार का फायदा लोगों तक पहुंचना भी चाहते हैं और जताना भी. इसी कड़ी में गयाजी से उन्होंने बिहार की झोली भर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त 2025 को गयाजी में लगभग तेरह हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

जो मुख्य घोषणाएं प्रधानमंत्री की तरफ से की गई उनमें प्रमुख हैं 6,880 करोड़ रुपए का बक्सर पावर प्लांट जिसकी क्षमता 660 मेगावाट की है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और औंटा-सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बनी भारत की सबसे चौड़ी छह लेन वाली पुल का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री गयाजी की रैली के बाद इस पुल का उद्घाटन करने गए थे.

उन्होंने गरीबों के लिए सोलह हजार पक्के घरों को भी उन्हें सौंप दिया.जबकि गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया. गयाजी से ही पीएम ने बौद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत की.

विकास की तमाम योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. मौका चुनाव का है तो उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा देते हैं, जो बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पूरी डेमोग्राफी ही बदलने में लगे हुए हैं. दरअसल बिहार में SIR के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यात्रा पर हैं और निशाने पर चुनाव आयोग और मोदी सरकार है. उन सभी आरोपों की धार कुंद करने के लिए अवैध घुसपैठिए के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने पलटवार किया.

लालू राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए उसको अंधकार का और लाल आतंक का युग बताया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में बिजली, पानी और नौकरी भी नहीं थीं, लेकिन एनडीए की सरकार ने विकास किया. केंद्र की सरकार की तरफ से मानसून सत्र में जिस बिल के पेश करने को लेकर हंगामा हो रहा है उसमें प्रावधान है कि लगातार 30 दिनों तक कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्र या राज्य का कोई मंत्री जेल में रहता है और उसे अदालत से बेल नहीं मिलता है तो उसे पद छोड़ना ही होगा. इस पर विपक्ष विरोध कर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री इस बिल पर विपक्ष पर तंज कस रहे हैं.

एक बार फिर, बिहार की धरती से उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए इस मुद्दे पर विपक्ष को खूब घेरा और कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं को पद से हटाने के बिल पर विपक्ष हंगामा क्यों कर रहा है?

lightning news
संबंधित ख़बरें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
वायरल खबरें
bihar-politics-arun-kumar-jdu-entry-cancelled-nitish-kumar-decision-2025
जेडीयू में अरुण कुमार की एंट्री पर ग्रहण! घर वापसी से पहले किसने किया खेल?
prashant-kishor-jan-suraaj-corruption-allegations-bihar-nda-ministers-bjp-jdu-2025
पीके के तीर से घायल कई मंत्री, लेकिन, अभी फायदे में एक मंत्री जी नजर आ रहे हैं
bihar-nitish-kumar-cabinet-domicile-policy-teacher-recruitment-local-priority-2025
बिहार कैबिनेट ने डोमिसाइल नीति को दी मंजूरी, शिक्षक भर्ती में 98% बिहारियों को प्राथमिकता; 36 प्रस्ताव पास
Advertisement
Advertisement