गलतियों से सबक क्यों नहीं ले रही कांग्रेस? ये गलती उसकी उम्मीदों पर पानी फेर देगी!
अब पिछली नहीं, बगल की सीट पर बैठ बिहार में साथ चलेगी कांग्रेस, राहुल- तेजस्वी की यात्रा से मिला साफ संदेश !
बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो वोटर आईडी का आरोप, तेजस्वी यादव ने कसा तंज, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
बिहार कैबिनेट ने डोमिसाइल नीति को दी मंजूरी, शिक्षक भर्ती में 98% बिहारियों को प्राथमिकता; 36 प्रस्ताव पास
तेजस्वी यादव पर दोहरे वोटर आईडी विवाद को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती, जांच शुरू
चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव: आशा - ममता मानदेय में तीन गुना इजाफा, मुक्त बिजली और सोलर योजना की सौगात
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों के बाद अब बिहार कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किए गए AI जनरेटेड वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में PM की मां को उनकी आलोचना करते दिखाया गया, जिसे BJP ने अपमान बताकर कांग्रेस की मानसिकता पर हमला बोला।
कांग्रेस की फिर गलती: PM मोदी की मां पर AI वीडियो से विवाद, BJP ने साधा निशाना. Photo Credit- Bihar Congress/X
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को सरेआम गाली दी गई तो बीजेपी ने इस मुद्दे को लपक लिया. महिला सम्मान का मुद्दा उठा और निशाने पर आरजेडी और कांग्रेस थी. दोनों पार्टियों की तरफ से लाख सफाई दी गई कि वोटर अधिकार यात्रा के वहां से गुजरने के बाद किसी सिरफिरे ने इन शब्दों का प्रयोग किया,जो कतई स्वीकार्य नहीं है. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. धारणा यही बनी प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां के बारे में गाली दी गई और इसके जिम्मेदार महागठबंधन के कार्यकर्ता ही थे.
राजनीति में परसेप्शन की लड़ाई चलती है और इसी परसेप्शन की खातिर पक्ष हो या विपक्ष नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करते हैं. इंडिया गठबंधन के खिलाफ इस मुद्दे पर बीजेपी ने खूब नैरेटिव बनाया. एक बार फिर से गलती हुई है,लेकिन इस बार जानबूझकर दोहराई गई.इस बार बिहार कांग्रेस के x हैंडल से एक एआई जेनरेटेड वीडियो पोस्ट हुआ जिसमें प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां प्रधानमंत्री को नसीहत देते दिख रही है, उसमें दिखाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए अपने इस्तेमाल पर फटकार लगाते हुए कह रही हैं.लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की एक बार फिर से हुई गलती को लपक लिया है.
इस वीडियो में प्रधानमंत्री की माता का अपमान बताकर एक बार फिर से कांग्रेस की मानसिकता पर निशाना साधा जा रहा है. अपनी मां को गाली देने के मुद्दे पर जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था,"मेरी मां का शरीर तो अब इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले ही 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.मेरी मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. उस मां को कांग्रेस के मंच से गंदी गालियां दी गई. यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है जिसको भद्दी गालियां सुनाई गई. मेरी मां को गाली देना बिहार का अपमान है."
जाहिर तौर पर इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से की गई गलती का उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. क्योंकि इतिहास गवाह है जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया और कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अपशब्द कहे गए, यह कांग्रेस पार्टी को ही उल्टा पड़ा और इसका सियासी फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला.लेकिन, इतिहास से सबक नहीं लेने वाली कांग्रेस अब गलती कर बैठी है. गलती ऐसी है कि सहयोगी तेजस्वी यादव भी इससे कन्नी काट रहे हैं.हालांकि, इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से एक काउंटर नैरेटिव गढ़ने की कोशिश हो रही है.
आरजेडी - कांग्रेस के नेता सवाल कर रहे हैं कि पहले सोनिया गांधी को जर्सी गाय, कांग्रेस की विधवा जैसे शब्दों से कौन नवाजा? क्या ये किसी महिला या मां का अपमान नहीं है? विरोधी जो भी आरोप लगाएं लेकिन,परसेप्शन की इस लड़ाई में मजबूत जनाधार वाले, गरीबों के मसीहा, पिछड़ा वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी भारी पड़ते रहे हैं. इस बार भी ऐसा ही होता दिख रहा है और यही विरोधियों के लिए चिंता का सबब है. लेकिन, गलतियों से सबक लेने के बजाय फिर गलती कर बैठे हैं. अगर अभी से भी नहीं संभले तो चुनाव आते -आते मोदी इन सबका बदला जरूर लेंगे और यह पूरी कवायद विरोधियों पर पहाड़ बनकर टूटेगी.