मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ पार्क और गंगा नदी के जलस्तर का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया.

By : Bihar Talks | Posted On : 01-Sep-2025

Image Credit - Nitish Kumar/X

lightning news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में जे पी गंगा पथ पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे 500 मीटर लंबे पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है और इसे एल सी टी घाट व कुर्जी घाट के बीच पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क को गंगा नदी के किनारे होने के कारण सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द पूरा करें, ताकि हरियाली बढ़े और लोग परिवार के साथ समय बिता सकें।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के लिए कंगन घाट से नासरीगंज घाट तक निरीक्षण किया। उन्होंने एल सी टी घाट, एन आई टी घाट, दीघा घाट और गांधी घाट पर जलस्तर और तटीय इलाकों की स्थिति का अवलोकन किया। गंगा का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान के करीब पहुंचने और नदी की तेज धारा को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले इलाकों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार प्रभावित लोगों को राहत, नाव, पॉलिथिन शीट्स, दवाइयां और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

lightning news
संबंधित ख़बरें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
वायरल खबरें
bjp-bihar-election-strategy-2025-dharmendra-pradhan-in-charge-non-yadav-obc-vote-bank-keshav-maurya-cr-patil
बिहार में धर्मेंद्र प्रधान को ही क्यों मिली जिम्मेदारी?
bihar-political-rivalry-nitish-kumar-bjp-alliance-rjd-mla-poaching-nda-ticket-controversy-2025
बाहुबली विधायक के पाले बदलने से मंत्रियों में ठनी, टिकट की जंग में बड़े नेता का दबाव?
bihar-politics-arun-kumar-jdu-entry-cancelled-nitish-kumar-decision-2025
जेडीयू में अरुण कुमार की एंट्री पर ग्रहण! घर वापसी से पहले किसने किया खेल?
Advertisement
Advertisement