बिहार चुनाव 2025: एनडीए ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, 1 करोड़ नौकरियों से लेकर मेट्रो-एयरपोर्ट तक खोले वादों का पिटारा

बिहार चुनाव 2025: एनडीए का संकल्प पत्र जारी! 1 करोड़ नौकरियां, 7 एक्सप्रेसवे, 4 शहरों में मेट्रो, मुफ्त बिजली-इलाज, किसानों को 9 हजार रुपये सालाना, सभी 25 वादों की पूरी लिस्ट।

By : Bihar Talks | Posted On : 31-Oct-2025

6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, परिणाम 14 नवंबर को

lightning news

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने शुक्रवार को अपना साझा ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया।

एनडीए ने 25 बड़े वादे किए हैं, जिनमें 1 करोड़ सरकारी नौकरियां, महिलाओं को करोड़पति बनाने की योजना, किसानों को सालाना 9 हजार रुपये, 7 एक्सप्रेसवे, 4 शहरों में मेट्रो और बाढ़ से मुक्त बिहार जैसे वादे शामिल हैं।

एनडीए के संकल्प पत्र के सभी वादे

नौकरी और कौशल विकास

  • 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार
  • कौशल जनगणना करके नौजवानों को कौशल आधारित नौकरी
  • हर जिले में मेगा स्किल सेंटर – बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब बनाएंगे
  • मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना – महिलाओं को 2 लाख रुपये तक मदद
  • 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाएंगे
  • ‘महिला मिशन करोड़पति’ – चुनिंदा महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाएंगे
  • अतिपिछड़ा वर्ग के व्यवसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता
  • सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति – अतिपिछड़ों की स्थिति का आकलन
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक मदद और कौशल प्रशिक्षण

कृषि और सहयोगी क्षेत्र

  • करपूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि – हर किसान को सालाना 9,000 रुपये (3,000 प्रति वर्ष)
  • कृषि इंफ्रा में 1 लाख करोड़ का निवेश
  • पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन, मक्का की एमएसपी पर खरीद
  • मत्स्य-दुग्ध मिशन – हर मछली पालक को 9,000 रुपये
  • बिहार दुग्ध मिशन – हर प्रखंड में चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर
  • 5 मेगा फूड पार्क, कृषि निर्यात दोगुना
  • 2030 तक दलहन में आत्मनिर्भरता

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी

  • बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान
  • 7 नए एक्सप्रेसवे
  • 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
  • अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल का विस्तार
  • 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा
  • ‘न्यू पटना’ ग्रीनफील्ड शहर और बड़े शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप
  • मां जानकी जन्मस्थली को ‘सीतापुरम’ के रूप में विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी बनाएंगे
  • पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें

उद्योग और नई अर्थव्यवस्था

  • विकसित बिहार औद्योगिक मिशन – 1 लाख करोड़ निवेश
  • विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान
  • हर जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट + 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क
  • बिहार को ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ बनाएंगे
  • न्यू-ऐज अर्थव्यवस्था में 50 लाख करोड़ का निवेश

सामाजिक कल्याण

  • मुफ्त राशन
  • 125 यूनिट मुफ्त बिजली
  • 5 लाख तक मुफ्त इलाज
  • 50 लाख नए पक्के मकान
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

शिक्षा

  • मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता + स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब
  • वर्ल्ड क्लास ‘एजुकेशन सिटी’
  • 5,000 करोड़ से जिला स्कूलों का कायाकल्प
  • बिहार को देश का AI हब बनाएंगे – हर नागरिक को AI ट्रेनिंग

निर्यात और सेक्टर हब

  • मखाना, मछली आदि को ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर बनाएंगे
  • मिथिला मेगा टेक्सटाइल पार्क + अंग मेगा सिल्क पार्क
  • डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, मेगा टेक सिटी, फिनटेक सिटी
  • 100 एमएसएमई पार्क + 50,000 कुटीर उद्योग

स्वास्थ्य

  • हर जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज समय पर पूरा करेंगे
  • बाल चिकित्सा और ऑटिज्म के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
  • विश्वस्तरीय मेडिसिटी

खेल

  • बिहार स्पोर्ट्स सिटी
  • हर प्रमंडल में प्राथमिकता वाले खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

सामाजिक न्याय

  • उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले सभी अनुसूचित जाति के छात्रों को 2,000 रुपये मासिक
  • हर अनुमंडल में आवासीय विद्यालय + उद्यमियों के लिए वेंचर फंड

गिग इकॉनमी

  • ऑटो-टैक्सी-ई-रिक्शा चालकों को 4 लाख का जीवन बीमा
  • कम ब्याज पर कोलैटरल फ्री वाहन लोन

पर्यटन और संस्कृति

  • मां जानकी मंदिर, विष्णुपद, महाबोधि कॉरिडोर
  • रामायण, जैन, बौद्ध, गंगा सर्किट का विकास
  • फिल्म सिटी + शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय
  • 1 लाख ग्रीन होमस्टे – कोलैटरल फ्री लोन

बाढ़ प्रबंधन

  • 5 साल में बिहार को बाढ़ मुक्त करेंगे
  • फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड + ‘फ्लड टू फॉर्च्यून’ मॉडल
  • नदी जोड़ परियोजना, तटबंध, नहरें – कृषि और मत्स्य पालन को बढ़ावा

एनडीए ने इसे ‘विकसित बिहार@2047’ का रोडमैप बताया है। विपक्षी महागठबंधन ने इसे ‘जुमला पत्र’ करार दिया है। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, परिणाम 14 नवंबर को।

lightning news
संबंधित ख़बरें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
वायरल खबरें
bihar-cm-announces-creation-of-3-new-departments-to-boost-youth-employment
नीतीश कुमार ने बनाए 3 नए विभाग, युवाओं को मिलेगी नौकरी
bihar-politics-nityanand-rai-slams-rahul-gandhi-tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-2025
नित्यानंद राय का राहुल-तेजस्वी पर पलटवार: वोटर अधिकार यात्रा को बताया बिहार को बदनाम करने की साजिश
bihar-nitish-kumar-asha-mamta-honorarium-hike-free-electricity-women-reservation-2025
चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव: आशा - ममता मानदेय में तीन गुना इजाफा, मुक्त बिजली और सोलर योजना की सौगात
Advertisement
Advertisement