नीतीश कुमार ने बनाए 3 नए विभाग, युवाओं को मिलेगी नौकरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एग्जिट पोल्स में एनडीए की स्पष्ट बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में कल 122 सीटों पर वोटिंग, 1302 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग, लोकतंत्र का ऐतिहासिक उत्सव. क्या बनीं इतनी ज्यादा वोटिंग की वजहें?
बिहार में महिलाओं का वोट बैंक सत्ता की चाबी? SIR से अनुपात गिरा, लेकिन योजनाओं से सशक्तिकरण
बिहार चुनाव 2025: हर बूथ पर लाइव कैमरा, दिखेगा सब कुछ?
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला, इसे बिहार को बदनाम करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार बदनामी का केंद्र था, और अब कांग्रेस-आरजेडी फिर से यही कोशिश कर रहे हैं। राय ने एनडीए सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों की तारीफ करते हुए दोनों नेताओं से बिहार की प्रगति को जनता के सामने रखने की मांग की, ताकि लोग विकास की सच्चाई जान सकें।
वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल- तेजस्वी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बोला हमला, बताया जनसमर्थन से कोसों दूर. Photo Credit - Nityanand Rai
वोटर अधिकार यात्रा पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव निकले हैं.चुनाव योग पर निशाना साध रहे हैं. वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं.बीजेपी एनडीए पर भी मिली भगत का आरोप लगाते नहीं थकते. अब वोट चोरी का आरोप एनडीए नेताओं को नागवार गुजर रहा है. अब बारी पलटवार की है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि बिहार को बदनाम करने की यात्रा है.
उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा,जब लालू यादव की सरकार थी तब बिहार पूरे देश में बदनामी का केंद्र हुआ करता था और आज एक बार फिर से कांग्रेस और आरजेडी मिलकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश में जुट गए हैं. गृह राज्य मंत्री ने दावा किया कि बिहार के लोग इस साजिश को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हम तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बिहार में बधाई देना चाहते हैं कि वह बिहार की जिस सड़क पर तेज गति से अपनी गाड़ी दौड़ा रहे हैं वह एनडीए सरकार में बनी सड़क का कमाल है. गौरतलब है कि आरजेडी के शासन काल में खराब सड़कों के चलते बिहार में विकास पर सवाल उठाए जाते थे. अब नित्यानंद राय एनडीए शासन काल में उन्हीं सड़कों की स्थिति को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के दोनों युवराज पर कटाक्ष कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री कहा कि मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से उम्मीद करता हूं कि अपनी यात्रा के दूसरे दिन बिहार की सड़कों के अनुभव के बारे में अपने ज्ञान जरूर साझा करें. बिहार की जनता कांग्रेस और आरजेडी नेताओं से उम्मीद करती है कि वह अपने अनुभव को जरूर बताएंगे ताकि देश के लोग बिहार में हुई प्रगति के बारे में सच्चाई से रूबरू हो सके.
नित्यानंद राय ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास की पहली कड़ी वहां की बुनियादी ढांचे का विकास होता है. आज बिहार के जिस हिस्से में चले जाइए बेहतर सड़क बिहार की प्रगति का आईना दिखा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल में गड्ढे में सड़क को तलाशना पड़ता था फिर भी सड़क नहीं मिलता था. आज बिहार की सड़कें चमचमा रही हैं जिसमें गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं.लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में अब वक्त नहीं लगता है क्योंकि अब अपना बिहार एक विकसित बिहार राज्य की ओर आगे बढ़ चला है.